Landslide in Nigulsari: निगुलसरी में भारी भूस्खलन,पत्थर गिरने से गायब हुई 200 मीटर सड़क; सैकड़ों गाड़ियां फंसी

Massive landslide in Nigulsari प्रदेश में हो रही बरसात से अभी भी भूस्खलन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला किन्नौर के निगुलसरी में एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पूरी पहाड़ी दरक कर पुरानी सड़क पर पहुंचने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भूस्खलन के कारण करीब 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह से धंस चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post