Himachal Rains: बारिश ने दिखाया हिमाचल में अपना रौद्र रूप, 128 सड़कें बंद; येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बीच धर्मशाला नालगढ़ और कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। दो मकानों को नुकसान होने के साथ एक एनएच सहित 128 सड़कें अभी भी बंद है। ताजा वर्षा के बाद कई घरों में पानी घुसने के साथ पुल पर आवााजाही को रोना पड़ा। मौसम विभाग ने येलो अर्ट जारी किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post