सेब की पैदावार कम होने से कारोबार भी कम देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष सेब का कारोबार अच्छा रहा था लेकिन इस वर्ष कमी आई है। सेब मंडी सोलन व टर्मिनल सेब मंडी में अभी तक पिछले वर्ष के मुकाबले आधा ही कारोबार हुआ है। सेब सीजन का अब यही महीना शेष है। ऐसे में इस बार बीते वर्ष के मुकाबले कम ही सेब पहुंचने की उम्मीद है।
Tags
Latest