Himachal Pradesh News देश भर से मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। एसचारटीसी कुल्लू डिपो ने अपनी बस सेवा शुरु कर दी है। पांच लग्जरी बसें दिल्ली के लिए तीन चंडीगढ़ के लिए जबकि एक हरिद्वार के लिए रवाना हो रही है। हालांकि पतलीकूहल से मनाली तक सड़क की हालत बेहतर न होने के कारण बस सेवा पतलीकूहल से ही रहेगी।
Tags
Latest