Himachal News: लग्जरी बसों में वादियों की सैर करेंगे सैलानी, HRTC ने दिया स्पेशल तोहफा; जानिए सभी जानकारी

Himachal Pradesh News देश भर से मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। एसचारटीसी कुल्लू डिपो ने अपनी बस सेवा शुरु कर दी है। पांच लग्जरी बसें दिल्ली के लिए तीन चंडीगढ़ के लिए जबकि एक हरिद्वार के लिए रवाना हो रही है। हालांकि पतलीकूहल से मनाली तक सड़क की हालत बेहतर न होने के कारण बस सेवा पतलीकूहल से ही रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post