प्रेम घाट चौक से रहीघाट तक बनाए गए ढाई किलोमीटर लंबे बाईपास पर छोटे वाहन को गुजारने का ट्रायल सफल हुआ। सड़क के कई हिस्सों के कच्चे होने की वजह से भारी वाहनों को सड़क के उपयोग के लिए प्रतिबंधित किया गया। सड़क के 850 मीटर हिस्से पर अभी चार तहों वाली फिलिंग डाली जाएगी इसके बाद यह सड़क सभी प्रकार के वाहनों के गुजरने के लिए सुरक्षित मानी जाएगी।
Tags
Latest