Shimla News: शिमला मटौर नेशनल हाईवे पर दगसेच के पास धसीं सड़क, मकान क्षतिग्रस्त; गाड़ियां और पशु भी दबे

शिमला मटौर नेशनल हाईवे पर रविवार को मूसलाधार बारिश के दौरान दगसेच के निकट बहुत बड़ा जमीन का हिस्सा सड़क मार्ग पर आ गया। जमीन के हिस्से ने सड़क को पूरी तरह आगोश में ले लिया। काफी मकान गाड़ियां और कारें सड़क के साथ धस गई है। ट्राला छः चक्की गाड़ी कार वा मकान दबने से काफी नुकसान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post