Himahal Disaster पुराने बस अड्डे से छोटा शिमला व पंथाघाटी वाया हिमलैंड मार्ग (Himland Route Closed) पर बड़े वाहन अभी नहीं चलेगी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने यह निर्णय लिया है। हिमलैंड के पास भूसख्लन (Landslide near Himland) से दो भवन खतरे की जद में आ गए हैं। एहतियात के तौर पर इन भवनों को खाली करवाया जा चुका है।
Tags
Latest