शिमला के शिव मंदिर भूस्खलन में मलबे को हटाकर लोगों की तलाश की जा रही है। सर्च ऑपरेशन के पांचवें दिन दो शव और बरामद हुए हैं। इनमें से एक शव मामा का है तो दूसरा भांजे का शव बताया जा रहा है। एक मृतक की पहचान शंकर नेगी निवासी शिमला के तौर पर हुई जबकि अविनाश शारीरिक शिक्षा शिक्षक थे।
Tags
Latest