Himachal: हिमाचल को किसकी लगी नजर, पहले बाढ़ फिर भूस्खलन अब ढह रहीं इमारत; मार्ग बंद होने से फंसे सैंकड़ों लोग

Himachal Pradesh शिमला के समर हिल इलाके में 14 अगस्त को हुए भूस्खलन में एक शिव मंदिर दब गया था जिसके मलबे से गुरुवार को तीन और शव बरामद किए गए। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि कुल्लू के आनी कस्बे में गिरी सात या आठ इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था और कोई हताहत नहीं हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post