सरकार ने जल उपकर की दरों में पांच गुणा कटौती करते हुए संशोधित उपकर दरें घोषित की हैं। इससे ऊंची जल उपकर दरों को लेकर विरोध जता रहे सुक्ष्म एवं लघु जल विद्युत उत्पादकों के साथ-साथ मध्यम व बड़े विद्युत उत्पादकों को राहत मिलेगी। हिमाचल मंत्रिमंडल ने मंगलवार को बैठक में वाटर सेस की दरें लगभग आधी करने का निर्णय लिया है।
Tags
Latest