Himachal हिमाचल ने इस बार मानसून में अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा का सामना किया। राज्य में छह जनवरी 2020 को एसडीआरएफ की तीन कंपनियां स्थापित हुई थीं। इनमें 359 जवानों की नियुक्ति होनी थी लेनिक चार वर्ष में 165 नियुक्ति ही हुई। कांगड़ा के सकोह को छोड़ दें तो मंडी व शिमला में भूमि का विषय एफसीए के पेंच से बाहर नहीं निकल पाया है।
Tags
Latest