अंतिम चरण में बाईपास का काम सितंबर माह से शुरू होगी वाहनों की आवाजाही पेंडिंग छह सालों से बन रही ढाई किमी सड़क पर खर्च हुआ 60 करोड़ रुपये सेब सीजन के गति पकड़ने से पहले सड़क को वाहनों के लिए बनकर होगी तैयार ऊपरी शिमला में निर्माणाधीन ठियोग-हाटकोटी बाईपास का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगले माह में इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
Tags
Latest