Himachal Pradesh मनाली में ब्यास नदी के बीच आलू ग्राउंड के पास मलबे में दबी पंजाब रोडवेज की बस से तीन शव मंगलवार को बरामद हुए। मनाली प्रशासन व पुलिस ने शवों को निकालने के लिए चार घंटे अभियान चलाया। चालक का शव 11 जुलाई को मंडी में बरामद किया गया था। पंजाब रोडवेज की मनाली जा रही बस चपेट में आ गई थी
Tags
Latest