Himachal Flood हिमाचल प्रदेश में आपदा का कहर जारी है। शिमला में बाढ़ भूस्खलन और बादल फटने के कारण नुकसान जारी है। कुल्लू जिला के आनी में आठ भवन जमींदोज हो गए और करोडों का नुकसान हो गया। ये भवन एक सप्ताह पहले खाली करवाए गए थे। जबकि एक भवन वीरवार सुबह खाली करवाया गया। उधर मंडी की टारना पहाड़ी में चार मंजिला भवन गिर गया।
Tags
Latest