सेब सीजन के दौरान बागवानों से धोखाधड़ी करने वाले आढ़तियों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है। इन आढ़तियों पर सेब लेकर भुगतान नहीं करने का आरोप है। मंडियों के बजाय बाहर से कारोबार करने वाले ऐसे आढ़तियों पर पुलिस की नजर रहेगी। पिछले वर्ष सेब बागवानों ने विशेष जांच दल के पास 100 से अधिक धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज करवाई थीं।
Tags
Latest