शिमला के साथ लगते कांती गांव में हत्या का मामला सामने आया है। शातिरों ने गांव में स्थित मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वहीं झाड़ियों के बीच फैंक दिया ताकि इसकी भनक किसी को न लगे। ये मूलतः महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुजारी बीते दो सालों से अधिक समय से मंदिर में रह रहा था।
Tags
Latest