Shimla Blast Update: शिमला में धमाके की NSG ने शुरू की जांच, 7 घंटे तक साक्ष्य जुटाती रही टीम

शिमला के मिडल बाजार में रेस्तरां में 18 जुलाई को हुए धमाके की जांच के लिए पहुंची एनएसजी की टीम सात घंटे की जांच के बाद लौट गई। टीम घटनास्थल से ईंट लकड़ी दीवारों से रेत टूटे शीशे व अन्य सामान साथ ले गई। पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी व फोटाग्राफी की। हिमाचल पुलिस की विशेष जांच टीम के एएसपी सुनील नेगी एनएसजी की टीम के साथ रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post