राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में 13 अलग-अलग श्रेणियों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में अधीक्षक, निजी सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक समेत अन्य श्रेणियों के करीब 84 पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं। पदों को भरने के लिए संस्थान ने जून में आवेदन आमंत्रित किए थे। संस्थान के पास कुल 4743 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक 1017 आवेदन तकनीकी सहायक के पदों के लिए प्राप्त हुए हैं। सबसे कम 42 आवेदन निजी सहायक के लिए मिले हैं।
संस्थान ने देरी से प्राप्त होने वाले आवेदनों और बिना शुल्क प्राप्त आवेदन पत्रों को रद्द भी किया है। इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अब पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, संस्थान ने करीब छह साल पहले भी इन पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। बाद में भर्ती प्रक्रिया बिना किसी कारण रद्द कर दी थी। अब नए सिरे से आवेदन मांगे हैं। अभी भी इस बात को लेकर संशय है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी या फिर से किसी कारणवश अधूरी रह जाएगी।
किस पद के लिए कितने आवेदन
तकनीकी सहायक के पद के लिए 1017 आवेदन, निजी सहायक के लिए 42 आवेदन, वरिष्ठ साइंटिफिक अधिकारी के लिए 70, साइंटिफिक अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारी के लिए 279, कनिष्ठ सहायक के लिए 661, वरिष्ठ सहायक के लिए 460, जेई के लिए 242, फार्मासिस्ट के लिए 76, वरिष्ठ तकनीशियन के लिए 552, लाइब्रेरी एवं सूचना सहायक के पद के लिए 120 और स्टूडेंट्स एक्टीविटी एंड स्पोर्ट्स सहायक के पद के लिए 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हालांकि, इन आवेदन पत्रों की अभी तक छंटनी होगी। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि संस्थान में विभिन्न श्रेणियों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।