विक्रमादित्य सिंह की आला IAS अधिकारी को चेतावनी, कहा- लक्ष्मण रेखा लांघने की न करें कोशिश

शिमला, राज्य ब्यूरो: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार के आला आईएएस अधिकारी को चेतावनी दी है कि वह लक्ष्मण रेखा लगने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि सचिवालय में चर्चा करते हुए प्रस्ताव कुछ और तैयार होता है। परवाणू से आगे प्रस्ताव बदल जाता है, इस संबंध में उन्होंने आईएएस अधिकारी को आड़े हाथों लिया।

अधिकारी लक्ष्‍मण रेखा लगाने का कर रहे प्रयास
सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के ऐसे आला अधिकारियों के संबंध में मुख्यमंत्री से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अफसरशाही के लिए उनका सम्मान है। लेकिन कुछ अधिकारी लक्ष्मण रेखा लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

व्यास नदी में अवैध खनन होने की कही थी बात
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है, मैंने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए व्यास नदी में अवैध खनन होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ-साथ सभी की जिम्मेदारी है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा दोबारा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय अवैध खनन खुले तौर पर हो रहा था।

विभाग को निर्माण के संबंध में नियम सख्ती से लागू करने चाहिए
उनका कहना था कि प्रदेश सरकार के टीसीपी विभाग को निर्माण के संबंध में नियम सख्ती से लागू करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के संबंध में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी। ताकि भविष्य में प्रदेश के किसी भी हिस्से में इस प्रकार की आपदा में होने वाले नुकसान को ना दोहराया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post