Himachal Pradesh News शिमला में साहित्य यात्रा एवं संवाद 2023 का शुभारंभ हो गया है। शिमला में चलती ट्रेन में साहित्य मंच सजाया गया है। डॉ धनी राम शांडिल ने कहा कि शिमला-कालका रेल का इतिहास बाबा भलकू के साथ जुड़ा है जिनके प्रयासों एवं सहयोग से ही इस रेल लाइन का कार्य पूर्ण हुआ है। समय-समय पर अलग-अलग प्रकार की संगोष्ठी एवं आयोजन किये जा रहे हैं।
Himachal Pradesh News: साहित्य यात्रा एवं संवाद 2023 का शुभारंभ, शिमला में चलती ट्रेन में सजा मंच
0