Himachal News: हिमाचल पथ परिवहन निगम 1600 करोड़ के घाटे में, पेंशनारों को समय से नहीं मिल रही पेंशन

Himachal News हिमाचल प्रदेश में पथ परिवहन निगम 1600 करोड़ घाटे में है। परिवहन निगम की वित्तीय हालत ये है कि निगम के 10700 कर्मचारियों को वेतन की तय तिथि निर्धारित नहीं है। पेंशनरों को पेंशन कभी महीने के अंत में मिलती है तो कभी तीसरे-चौथे सप्ताह में। हर महीने वेतन व पेंशन के लिए 67.50 करोड़ की धनराशि मिलने पर ही भुगतान संभव होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post