बरसात का मौसम हर जगह कहर बन कर टूट रहा है। मौसम के भयावह रूख को देख लोग भी सहमे हुए है। बुधवार रात के समय होली के अंतर्गत आने वाली चन्होता पंचायत के सरा वैली कंदलू नामक स्थान पर फिर से बादल फटने से भारी तबाही हुई। बादल फटने से मच्छेतर नाले में आई बाढ़ एंजेलिक कंपनी के (ग्रुप) करोड़ों बहा ले गई है।
Tags
Latest