हिमाचल में सेब का सीजन तो शुरू हो गया लेकिन बागवान अब सरकार और आढ़तियों के बीच विवाद में बुरी तरह से फंस चुके हैं। एक तरफ सरकार ने साफ कर दिया है कि सेब की खरीदी प्रति किलो के हिसाब से होगी। वहीं आढ़ती इस बात को मानने से इंकार कर रहे हैं। उधर किसान अपनी फसल को लेकर काफी चिंतित है।
Himachal Apple: हिमाचल की मंडियों में सेब की खरीद बंद, सरकार और आढ़तियों के विवाद में फंसे बागवान
0