Himachal: राजस्व मंत्री पहुंचे चंद्रताल, 290 फंसे पर्यटकों को निकालने का प्रयास जारी; 1020 सड़कें अवरुद्ध

Himachal प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी 290 लोगों को निकालने के लिए लाहौल और स्पीति जिले के चंद्रताल पहुंचे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। चंद्रताल में लगभग 300 लोग फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं और मंगलवार को दो बुजुर्गों और एक लड़की सहित सात बीमार लोगों को हवाई मार्ग से भुंतर पहुंचाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post