Himachal: भारी बारिश और भूस्खलन से पांच की मौत, 11 मकानों को नुकसान 723 सड़कें बंद; एटीएम और दुकानें बह गईं

Himachal Pradesh आफत की वर्षा के कारण पांच लोगों की भूस्खलन के कारण मौत हुई है। कुमारसैन में भूस्खलन के कारण दंपत्ती और एक बच्ची की मौत हो गई। कुल्लू में महिला की मौत व चंबा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। भूस्खलन के कारण 11 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 723 सड़कें बंद हैं। दो दिनों में करीब 80 करोड़ के नुकसान का अनुमान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post