सबसे पहले तो आपको यह बताना है कि जितने भी पर्यटक मेरे यहां फंसे हुए बताए जा रहे हैं वे इस दृष्टि से तो फंसे हुए हैं कि अभी लौट नहीं सकते... पर वे सकुशल हैं। धीरे-धीरे सब लौट आएंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर मुझे इस आपदा से बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात की है।
मैं आपका हिमाचल प्रदेश, उबर तो रहा हूं पर… क्या-क्या नुकसान हुआ कैसे गिनाऊं
0