शिमला में सेब की अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई, ग्रेडिंग-पैकिंग और गाड़ियों का किराया तय; हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Shimla Apple शिमला में जिला प्रशासन ने सेब के दाम तय कर दिए हैं। अच्छी गुणवत्ता के सेब की पैकिंग का दाम 185 रुपये जबकि न्यूनतम गुणवत्ता वाले सेब का दाम 170 रुपये प्रति पेटी तय किया गया है । इसके अलावा गाड़ियों में पेटी चढ़ाने व उतारने का दाम सात रुपये प्रति पेटी के हिसाब से तय किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post