इजरायलियों के लिए फरिश्ता बने एटीओए कुल्लू मनाली के सदस्य, रेस्क्यू किए 95 इजरायली, तीन दिन राहत-बचाव अभियान

एडवेंचर टूअर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के सदस्यों ने नौ टीमें गठित कर रेस्क्यू अभियान चलाकर 95 इजरायलियों को रेस्क्यू किया। टीम ने तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था और उन्हें काजा सहित सांगला व पार्वती वेली से रेस्क्यू किया गया है। 95 इजरायली मेगन सर्च एंड रेस्क्यू व कलाल इंसोरेंस इजराइल के माध्यम से हिमाचल घूमने आए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post