Shimla Weather Update हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण सेब सीजन चुनौतीपूर्ण है। बारिश से सड़क के हालात बद से बदत्तर होती जा रही है। ठियोग के मधान गांव तक की में सड़क खराब है। यहां से लोगों को अपनी गाड़ी मुश्किल से निकालनी पड़ रही है। सड़क के किनारे कई जगह पर भूस्खलन भी हुआ है। ऊपरी शिमला के संपर्क सड़कों हालत अभी से ही बहुत ज्यादा खराब है।
Shimla Weather Update: बारिश के कारण सेब सीजन चुनौतीपूर्ण, सड़क के हालात हुए बद से बदत्तर
0