Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश के मनाली में तापमान बढ़ते ही लाहौल घाटी के नदी नाले उफान पर है। पानी बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। लाहुल के ग्रामीण दोरजे पलजोर विकास सोनम व दीपक ने बताया कि घाटी के अधिकतर नालों में दोपहर बाद बाढ़ आ रही है जिससे कूल्हों को नुकसान हो रहा है तथा सड़कें भी अबरुद्ध हो रही है।
Himachal Weather Update: तापमान बढ़ते ही लाहौल घाटी के नदी नाले उफान पर, पानी बढ़ने से लोगों को हुई दिक्कत
0