Himachal Weather News शिमला में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मशोबरा ब्लॉक व शिमला ग्रामीण के कई क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे टमाटर शिमला मिर्च फ्रेंचबीन फुल गोभी सहित अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई। ये फसलें पूरी तरह तैयार थी।
Hailstorm in Shimla: शिमला में ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, किसान सभा ने की मुआवजे की मांग
0