उपमंडल चौपाल के घने देवदार के जंगलों में जहां बेशकीमती जड़ी बूटियों और वन संपदा के भंडार भरे पड़े है। इन वनों में कई दुर्लभ और खूंखार पशु पक्षी भी भारी तादाद में है। कई बार वनों से निकल कर भोजन की तलाश या फिर किन्हीं अन्य कारणों से खूंखार जानवर बस्तियों के समीप पहुंच कर डेरा डाल देते हैं।
हिमाचल के गांवों में लोगों को सता रहा भालुओं का खौफ, घरों से बाहर निकलने पर लगाई जा रही पाबंदी
0