हिमाचल प्रदेश के किसान सरकार को गेहूं बेचने से कतरा रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 63 टम कम खरीद हुई है। अन्नदाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती गेहूं का सरकारी रेट है। इसी वजह से किसान प्राइवेट मंडियों का रुख कर रहे हैं।
हिमाचल में सरकार को गेहूं बेचने से कतरा रहे किसान, पिछले साल की अपेक्षा 63 टन कम हुई खरीद; आखिर क्या है वजह
0