हिमाचल में भूस्खलन से 103 करोड़ का नुकसान, 21 मकान और 6 गौशालाएं क्षतिग्रस्त; 301 सड़कें पूरी तरह से बंद

हिमाचल में बादल फटने के बाद कई जिलों में सैलाब का तांडव देखने को मिला। कुल्लू मंडी और मनाली में नाले-नदियां उफान पर हैं। कई गांव-शहर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से मुख्य इलाकों से कट गए हैं। हिमाचल में भूस्खलन से अभी तक 103 करोड़ का नुकसान हुआ है। 21 मकान और छह गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 301 सड़कें पूरी तरह से बंद हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post