Shimla Summer Festival एक जून से शिमला में समर फेस्टिवल शुरू होगा जिसमें पहले दिन पुलिस का बैंड धूम मचाएगा। फेस्टिवल में हिमाचल से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। पर्यटन निगम की ओर से हिमाचली व्यजनों के स्टाल भी लगाए जाने हैं।
Shimla: कल से शिमला में शुरू होगा समर फेस्टिवल, पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज सहित ये हस्तियां मचाएंगी धमाल
0