Himachal: तीन आतंकियों को किया था ढेर, परिवार ने भी की देश की सेवा; राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मान
May 12, 2023
0
28 वर्षीय विकास चौधरी 2014 में जेएंडके राइफल्स में भर्ती हुए थे। 2019 से वह जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। विकास ने बताया कि पांच मई 2022 को अनंतनाग के जंगल में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।