प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को आंधी और भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि कई स्थानों पर हुई। बारालाचा शिंकुला और रोहतांग में तीन-तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई है। जून के आगमन से पूर्व अभी भी ठंड बरकरार है।
Himachal Weather: रोहतांग, शिंकुला में भारी ओलावृष्टि व वर्षा, तेज रफ्तार से चल रही आंधी, ऑरेंज अलर्ट जारी
0