हिमाचल में भांग की सुरक्षित खेती के लिए सरकार बना रही प्लान, स्टडी के लिए उत्तराखंड जाएगी कमेटी
May 03, 2023
0
Himachal Cannabis Farming हिमाचल सरकार अब भांग की सुरक्षिक खेती के लिए रास्ता निकालने में जुट गई है। सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। यह कमेटी उत्तराखंड का दौरा करेगी और सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।