पहाड़ों को चीर कर निकली राह, धीमी गति वाले हिमाचल प्रदेश की ऐसे बढ़ी स्पीड
May 26, 2023
0
कीरतपुर-मनाली फोरलेन से लोगों की यात्रा सुगम और सुरक्षित होने वाली है। पहाड़ों को चीरकर बनाई गई पांच सुरंगों के कारण लोग भूस्खलन के खतरे से मुक्त होंगे और मनाली पहुंचने में समय भी कम लगेगा। संभवत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे अगले माह जनता को समर्पित कर देंगे।