हिमाचल के शख्स ने बेसमेंट में छिपकर बचाई जान, सूडान से लौटा भारत; बताया खौफनाक मंजर का आंखों देखा हाल
shimlanow.comMay 01, 2023
0
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले दीपक अग्निहोत्री गुरुवार को सूडान से वतन वापस लौटे। दीपक ने बताया कि वहां कई दिनों तक बेसमेंट में छिपकर अपनी जान बचाई। सूडान का मंजर खौफनाक है।