सैलानियों से पैक हुआ शिमला, 90 फीसदी होटल बुक, वीकेंड पर पहुंची 17 हजार गाड़ियां
shimlanow.comMay 21, 2023
0
समर सीजन में शिमला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार देर शाम तक शिमला के प्राइवेट होटल 90 फीसदी भर गए हैं। शहर में अबतक 17 हजार से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।