Shimla News : हिमाचल में धूप के साथ खिला पर्यटन, छुट्टियों पर भारी संख्या में शिमला-मनाली पहुंच रहे पर्यटक
April 08, 2023
0
पर्यटकों की आमद से होटल कारोबारियों के भी चेहरे खिले हैं। गर्मियों में और बेहतर कारोबार की उम्मीद है। पर्यटन नगरी कसौली के होटलों के कमरों में सौ प्रतिशत आक्युपेंसी रही। कसौली में शुक्रवार को करीब 800 वाहन पहुंचे।