Shimla News: शहर के चुनावों में माकपा अस्तीत्व की लड़ेगी जंग, आप तलाशेगी सियासी जमीन
April 14, 2023
0
नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए चुनाव दो मई को होगा। इस चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। वहीं आम आदमी पाटी (आप) शिमला में सियासी जमीन तलाश रही है। माकपा ने वर्ष 2012 में महापौर व उपमहापौर का चुनाव जीता था।