Shimla News: प्रदेश में पिकनिक के नाम पर नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, टुअर को अनिवार्य नहीं स्वैच्छिक बनाएं
April 25, 2023
0
Shimla News हिमाचल में प्राइवेट स्कूलों की ओर से पिकनिक व टुअर के नाम पर बच्चों से वसूले जा रहे मनमाने शुल्क पर सरकार ने रोक लगा दी है। स्कूल बिना अनुमति विद्यार्थियों को पिकनिक या शैक्षणिक भ्रमण पर नहीं ले जा सकते।