Shimla News: काजा में राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह आज, अनुबंध पूरा कर चुके कर्मियों को नियमित होने की है आस
April 15, 2023
0
हिमाचल दिवस पर प्रदेश के कर्मचारी महंगाई भत्ते (डीए) मिलने की आस में हैं। मार्च में अनुबंध का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा हो सकती है। कर्मचारी संगठन भी डीए देने की की मांग कर रहे हैं।