Shimla News: पिछले वर्ष शिमला में भाजपा रैली में कार्यकर्ताओं की जेबें काटने के दो आरोपित बिजनौर से गिरफ्तार
April 01, 2023
0
पिछले वर्ष शिमला में भाजपा रैली में कार्यकर्ताओं की जेबें काटने के दो आरोपितों को बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों मोहम्मद सिकंदर और मोहम्मद अशरफ ने पुलिस पूछताछ में माना है कि उन्होंने जेबें काटी थीं। पुलिस ने इनसे 25 हजार रुपए बरामद किए हैं।