Shimla MC Election 2023: नगर निगम चुनावों के चलते प्रशासन ने बदली परीक्षाओं की तिथियां
April 18, 2023
0
पहले यह पेपर 2 मई को होगा। साथ ही विवि प्रशासन ने बीएससी. ऑनर्स बायोटैक्नालॉजी व माइक्रोबायोलॉजी बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के कुछ पेपरों की तिथि में बदलाव किया है। शिमला विश्वविद्यालय ने नगर निगम चुनाव के चलते शास्त्री सालाना परीक्षाओं के 3 पेपरों की तिथि में भी बदलाव किया है।