Reckong Peo: देश की सीमाओं को मां की तरह पवित्र बताया, कहा- आज भारत का लोहा पूरी दुनिया ने माना है : शेखावत
April 11, 2023
0
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की सीमाएं मां के समान पवित्र होती हैं और सीमाओं की पवित्रता को हमारे जवान दिन-रात तत्परता के साथ बनाए हुए हैं। भारत में देश के लिए बलिदान की परंपरा रही है इस परंपरा को जवान कायम रखे हैं।