Himachal Water Cess: मई से पानी उपकर वसूलेगी हिमाचल सरकार, जल शक्ति विभाग ने बनाए नियम
April 12, 2023
0
हिमाचल सरकार मई से पनविद्युत परियोजनाओं से जल उपकर (वाटर सेस) वसूलना शुरू करेगी। जल शक्ति विभाग ने इसके लिए नियम बना लिए हैं। हालांकि जल उपकर एकत्रीकरण के लिए अभी सरकार की ओर से आयोग का गठन किया जाना है।