Himachal News: बीजेपी ने कांग्रेस पर निकाय चुनाव में फर्जी वोटर डालने का आरोप लगाया, एसईसी से दखल की मांग की
April 11, 2023
0
बेनमूर वार्ड में एक पते पर 18 से 20 फर्जी वोट डालने की घटना सामने आई है जबकि भट्टा-कुफर वार्ड में कांग्रेस नेताओं ने भी बड़ी संख्या में फर्जी वोटर दर्ज कराये हैं। भाजपा ने कहा कि इसी तरह की शिकायतें अन्य वार्डों से भी आ रही हैं।